कसरावद: पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध गौवंश तस्करी करते सुपर कैरी टेम्पो पकड़ा, दो गौवंश मुक्त, वाहन जब्त
चौकी खलटाका थाना बलकवाडा क्षेत्र में मुखबिर से सूचना मिली कि एक सुपर कैरी टेम्पो से अवैध गौवंश का परिवहन किया जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने वाहन MP46ZF2234 को खलघाट मार्ग पर रोका। जांच में वाहन चालक लालु निवासी बायडीपुरा सुन्द्रैल थाना धामनोद जिला धार से कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। वाहन में क्रूरतापूर्वक परिवहन किए जा रहे यह जानकारी सोमवार शाम 4 बजे के