जोगिंदर नगर: ऐहजु में एनएच-154 पर ट्रक ने बेसहारा बैल को मारी टक्कर, चालक फरार, स्थानीय युवाओं और दमकल विभाग ने बचाई जान
मंडी-पठानकोट एनएच-154 पर स्थित ऐहजु में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहाँ एक अज्ञात ट्रक चालक ने एक बेसहारा बैल को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। इस टक्कर में बैल गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क खून से लथपथ हो गई।घटना के बाद स्थानीय युवाओं और जोगिंदर नगर दमकल विभाग की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। उन्होंने घायल बैल की मदद के लिए तत्काल कार्रवाई।