मुशहरी: राजद विधायक अमर पासवान पर एफआईआर, ₹4 करोड़ की ज़मीन पर दबंगई का आरोप
मुजफ्फरपुर में राजद विधायक अमर पासवान पर एक गंभीर आरोप लगा है..चार करोड़ की जमीन पर दबंगई का आरोप लगा है..डीजीपी के आदेश पर जमीन कब्जा करने के आरोप में एफआईआर दर्ज किया गया है..राजद विधायक अमर पासवान ने बताया किसबिता शाही ने केस किया है उसपर पूर्व से टाइटल केस चल रहा है..पांच साल पूर्व का केश दर्ज है..खतियान दो लोगो के नाम से बना है..ख़ातियांधारी दो लोगो से