गोविंदपुर: जंगलपुर पंचायत में बनेगा हाई स्कूल, झामुमो जिला सचिव ने दी जानकारी, दुष्प्रचार बंद करने को कहा
गोबिंदपुर प्रखंड क्षेत्र के जंगलपुर पंचायत में आगामी दिनों में बनेगा हाई स्कूल. झामुमो के धनबाद जिला सचिव मन्नू आलम ने मंगलवार की सुबह 11 बजे मीडिया को दी जानकारी. उन्होंने बताया कि पंचायत में जो भी ग़लत राजनितिक कर रहे हैं वह सरासर ग़लत है. साथ ही दुष्प्रचार करना बंद करें. उन्होंने बताया कि स्कूल को लेकर पंचायत में कई बार गलत राजनितिक किया गया है।