सोरों कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फरोई निवासी राधा पत्नी सुनील ने गांव के कुछ लोगों पर उसके साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार वह दुकान पर बैठी हुई थी। इसी दौरान गांव के इंदेश, सत्यप्रकाश, महेंद्र, राम दुलारी और गीता ने महिला के साथ गाली गलौच कर मारपीट की। जिससे महिला के चोट आई।