गुमला: सड़क हादसे में घायल युवक की मौत, परिजन जिंदा रखने की आस में लगाते रहे तेल
Gumla, Gumla | Sep 18, 2025 लातेहार जिला के महुआड़ाड साले निवासी सड़क हादसा में घायल जोन कुजूर की मौत इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में हो गई। जबकि सुधीर का इलाज रिम्स में चल रहा है। बुधवार की दोपहर जोन व सुधीर बोलेरो वाहन से महुआड़ाड गए हुए थे। लौटने के क्रम में महुआड़ांड के अहीरपूर्वा के पास बोलेरो पेड़ को टक्कर मारने के बाद पलट गया। जोन की मौत हो चुकी है परिजन मानने को तैयार नहीं थे।