चिड़ावा: चिड़ावा-पिलानी में SIR कार्यशाला, भाजपा नेता राजेश दहिया ने कहा- लोकतंत्र की मजबूती के लिए पारदर्शिता जरूरी
चिड़ावा व पिलानी में शुक्रवार को पिलानी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता गहन पुनरीक्षण संबंधी मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा नेता राजेश दहिया रहे। दहिया ने बताया कि SIR प्रक्रिया का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची से फर्जी, संदिग्ध और डुप्लीकेट मतदाताओं को चिन्हित कर उन्हें हटाना है।