कसरावद: संदीपनी स्कूल में गूंजा स्वच्छता संकल्प, बच्चों ने नगर को स्वच्छ रखने की शपथ ली
कसरावद के संदीपनी उत्कृष्ट स्कूल में आज नगर परिषद द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। कार्यक्रम में छात्रों को गीला और सूखा कचरा अलग रखने, घर से निकलने वाला कचरा केवल कचरा वाहन में डालने तथा नगर-शहर को स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया। यह जानकारी सोमवार दोपहर 3 बजे के लगभग मिली है।