फिरोज़ाबाद: स्टेशन रोड पर मैक्स की टक्कर से ई-रिक्शा सवार महिला लहूलुहान होकर सड़क पर गिरी, राहगीर ने दिखाई इंसानियत और कराया भर्ती
स्टेशन रोड पर मंगलवार सुबह 11 बजे करीबन स्टेशन रोड पर एक महिला ई‘-रिक्शा में सवार होकर बस स्टैंड की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सामने से मैक्स ने उक्त ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। जिससे वह पलट गया। दबकर सवार महिला लहूलुहान हो सड़क पर गिर पड़ी। चालक को मामूली चोट आने पर वह निकल गया। एक राहगीर अंशुल ने जब सड़क पर देखा तो उसकी इंसानियत जाग उठी इलाज को भर्ती कराया।