तांतनगर: तांतनगर के कड़िया सिंदरी मोड़ पर मोटरसाइकिल की टक्कर से कोलाय समाड़ सहित तीन लोग घायल, अस्पताल में भर्ती
सोमवार 4वजे की घटना है कड़िया सिंदरी केकोलाय समाड़ बैलो को अपने घर की ओर ले जा रहे थे की पीछे से तेज रफ़्तार से आ रही JH 05BU 5490नंबर की मोटरसाइकिल ने धक्का मार दिया जिससे सिर और अन्य हिस्से मे गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों मोटर साइकिल सवार भी घायल हुए जिसकी पहचान मँझगाँव थाना क्षेत्र के विकास उर्फ़ आयुष राज हेमब्रम उम्र 21पिता प्रदीप हेमब्रोम गाँव पाण्डुका,