आंवला: आंवला में युवती से छेड़छाड़ के मामले में 10 पर दर्ज हुआ केस, विरोध करने पर तोड़े दांत, घर में घुसकर परिजनों को पीटा
आंवला में एक युवती के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है। पीडिता ने गुरुवार को सुबह आठ बजे बताया कि सरकारी नल पर पानी लेने गई युवती से कुछ युवकों ने पहले छेड़छाड़ की, विरोध करने पर उसके दांत तोड़ दिए। इसके बाद आरोपी लाठी-डंडे लेकर युवती के घर में घुस गए और परिजनों को भी पीटकर घायल कर दिया।