जावरा शुक्रवार 9 जनवरी को दोपहर 3:30 बजे जावरा उज्जैन ग्रीन फील्ड फोरलेन को सिंहस्थ 2018 से पहले बनाना सरकार का लक्ष्य समय कम है इसलिए भूमि अधिग्रहण के कार्य अंतिम दौर मेंहै, प्रशासनिक स्तर पर तैयारी तेजी हो गई है उज्जैन से जावरा के हुसैन टेकरी तक प्रभावितों के दवा आपत्ती पुर्व मेंली, सिर्फ जावरा में हुसैन टेकरी चौराहे सेहिंगलाज से महू नीमच रोड तक बाकी है।