महाराजगंज: घुघली पोस्ट ऑफिस में धन उगाही के आरोप में बड़े बाबू के खिलाफ हुई शिकायत
घुघली थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी प्रदीप उपाध्याय ने घुघली पोस्ट ऑफिस में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डाकघर बचत अधिकारी गोरखपुर को शिकायत भेजी है। आरोप है कि बड़े बाबू खातों के ट्रांसफर में देरी कर 5-10 दिन चक्कर लगवाते हैं और नए खाते खोलने पर 50 रुपये वसूलते हैं। एजेंटों से भी अवैध वसूली की बात सामने आई है।