लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में महिला थाना पुलिस ने छापामारी की, मगर आरोपी नहीं मिले। इससे पहले विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर स्थित आवास पर भी पुलिस ने दबिश दी थी, जहां से वे पहले ही फरार हो चुके थे। आरोप है कि कथावाचक ने एक किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और गर्भपात कराया था।