घाघरा: कुहीपाट डिपाटोली का नाबालिग बच्चा 87 दिन बाद भी लापता, पीड़ित पिता ने दी जानकारी
Ghaghra, Gumla | Dec 23, 2025 घाघरा थाना क्षेत्र के कुहीपाट डीपाटोली निवासी गुमशुदा हुए नाबालिक राजिंदर टाना भगत का 87 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इस संबंध में पीड़ित के पिता बंधना टाना भगत तुमने बताया कि उसका पुत्र अपनी बहन घाघरा निवासी के घर विगत 27 सितंबर को आया था और रात में ही घर से कहीं चला गया उसकी मानसिक स्थिति खराब थी और वह बोल भी नहीं सकता है।