चिड़ावा: दीपावली पर्व को देखते हुए चिड़ावा पुलिस सतर्क, सीआई की अगुवाई में पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
दीपवाली पर्व को देखते हुए चिड़ावा शहर के मुख्य बाजार में सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर है। चिड़ावा थानाधिकारी आसाराम गुर्जर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार देर शाम पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीआई गुर्जर ने बताया कि आरएसी के 35 जवानों का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है।