प्रेमनगर: प्रेमनगर थाना पुलिस ने मवेशी चोरी कर क्रूरतापूर्वक परिवहन करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
ग्राम रघुनाथपुर थाना प्रेमनगर निवासी ननकू राम बरगाह ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.04.2025 को इसके 2 रास भैंसा एवं 1 रास भैस पडिया एवं लखन श्याम का 1 रास भैस को चरने के लिए छोड़ा था जो वापस नहीं आया है। रिपोर्ट पर गुम मवेशी कायम कर पतासाजी की गई ।