बिलासपुर सदर: बिलासपुर जिला में एचआरटीसी के 20 रूट अभी भी बंद हैं
इस बार की भयावह बरसात ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) को गहरे जख्म दिए हैं। विडंबना यह है कि अभी भी निगम के 20 रूट बहाल नहीं हो पाए हैं। इन रूटों में 16 लोकल और 4 लंबी दूरी के शामिल हैं। हर दिन डिपो प्रबंधन को ढाई से तीन लाख रूपए तक का नुक्सान उठाना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि प्रदेश में कई जगहों सडक़ों की स्थिति बेहतर न होने की वजह से यह रूट बंद हैं।