खड़गपुर: खड़गपुर में राजस्व महा-अभियान शिविर, 611 लोगों ने आवेदन दिया
गुरुवार 10:00 a.m से 4:00 पीएम तक भूमि सुधार विभाग, बिहार द्वारा चलाए जा रहे राज्यव्यापी राजस्व भूमि सुधार महाअभियान के तहत खड़गपुर प्रखंड क्षेत्र में तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर 18 से 20 सितंबर तक हवेली खड़गपुर प्रखंड के मुरादे पंचायत स्थित खाजेचक एवं एवं अन्य जगहों पर आयोजित की गई।