झरिया/जोरापोखर/सिंदरी: सुदामडीह-रोपवे में लोहे का स्ट्रक्चर काटते समय बड़ा हादसा, एक युवक की दबकर मौत, दो घायल
सुदामडीह थाना अंतर्गत न्यू माइनस ओबी डंप समीप शनिवार को सेल की बंद पड़ी रोपवे के लोहे के स्ट्रक्चर को चोरी से काटने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। लोहे का भारी स्ट्रक्चर गिरने से एक युवक की दबकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। मृतक की पहचान बनियाहिर सात नंबर फायर ब्रिगेड विभाग के पीछे रहने वाले वैधनाथ पासवान के 35 वर्षीय पुत्र पवन पासवान के रूप में की गई है