पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जहरीली हाथ भट्टी की कच्ची शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। दिनांक 5 जनवरी 2026 को थाना गरोठ पर पदस्थ सउनि द्वारा हमराह पुलिस बल के साथ भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर मेलखेड़ा रोड वारनी फंटे पर घेराबंदी की गई। मौके से माखनलाल पिता हरिचन्द्र कंजर निवासी तितरवासा जिला झालावाड़ राजस्थान को पकड़ा