ग्राम नैनधरा में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। शिव चरण जाटव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोमवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे वह अपने घर पर था तभी भाई लक्ष्मण और उसका लड़का आया घर के सामने गाली गलौच करने लगा। शिव चरण और उसके लड़के राजधर ने घर के बाहर आकर गाली देने से मना किया तो नीरज और उसके लड़के ने मिलकर शिव चरण और उसके लड़के राजधर की डंडे से मारपीट कर दी। जिससे दो