दांतारामगढ़: पलसाना में अनियंत्रित होकर पलटा लोडिंग टेंपो, बड़ा हादसा टल गया
सीकर के पलसाना कस्बे में जयपुर रोड पर बुधवार सुबह एक लोडिंग टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी के गंभीर चोट नहीं लगी। जानकारी के अनुसार जयपुर की ओर जा रहा लोडिंग टेंपो अनियंत्रित होकर चौधरी मार्केट में सड़क किनारे पलट गया। मौके काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाद में क्रेन मंगवा कर टेंपो को मौके से हटवाया गया।