आमला तहसील के बस स्टैंड आमला मे 3 जनवरी कों 2 बजे करीब नगरपालिका परिषद के तत्वाधान मे भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती का आयोजन किया गया हैं. नगरपालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे ने बताया कि आमला के बस सस्टैंड पर नगरपालिका परिषद के द्वारा भारत की प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती मनाई गई और उनके छाया चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।