लूनकरनसर: कालू और महाजन पुलिस ने 170 बीएनएसएस में की कार्रवाई, दो लोगों को किया गिरफ्तार
कालू और महाजन पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में दो जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महाजन थाने के हेड कांस्टेबल सुरजा राम ने रामबाग निवासी मोहम्मद खान को गिरफ्तार किया। वहीं कालू थाने के एएसआई भंवरलाल ने सुनील आचार्य निवासी ग़ारबदेसर को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर 170 बीएनएसएच में कार्रवाई की गई।