मनवाड़ा के युवक की हत्या के बाद माखन नगर में पोस्टमार्टम, पुलिस सुरक्षा में हुआ अंतिम संस्कार
Makhan Nagar, Hoshangabad | Dec 21, 2025
मनवाड़ा से लापता दो चचेरे भाइयों, शुभम कीर और करण कीर की हत्या कर दी गई है। हत्यारो ने दोनो के शवो को अलग-अलग जगहों पर फेंका था। एक का शव बांसखापा में रेलवे ट्रैक पर मिला, जबकि दूसरे का शव बागरा तवा के जंगल में ट्रैक किनारे गिट्टी पर पड़ा मिला। रविवार दोपहर करीब 12 बजे माखननगर अस्पताल मे शुभम के शव का पोस्टमार्टम हुआ,गांव में अभिरक्षा में अंतिम संस्कार हुआ।