इगलास: इगलास कोतवाली पुलिस ने ₹50,000 छिनैती के दो आरोपियों को कार सहित किया गिरफ्तार, भेजा जेल
Iglas, Aligarh | Nov 1, 2025 इगलास कोतवाली इगलास पुलिस ने कृषि विभाग से सेवानिवृत्त बुजुर्ग से हुई ₹50000 की छिनैती के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। और छीने हुए 40 हजार रुपए घटना में प्रयुक्त कार सहित एक छुरी बरामद की है और इन्हें जेल भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव तोछिगढ़ निवाशी देवदत्त शर्मा ने इगलास कस्बा की स्टेट बैंक से ₹50000 निकालकर अपने गांव जाना था।