मब्बी थाना क्षेत्र के अलीनगर वार्ड संख्या–01 (मौलागंज) निवासी मनोज महतो के 19 वर्षीय पुत्र साजन कुमार की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। रविवार सुबह करीब 6 बजे साजन का शव उसके नए घर के दाहिने तरफ पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही मब्बी थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।