कोलायत: कोलायत क्षेत्र के गाँवों में बाजार में दिनभर रही भीड़, दीपावली त्यौहार पर बढ़ी मिठाइयों की मांग
दिवाली पर्व पर सोमवार को उपखंड मुख्यालय और आसपास के गांवों में धूमधाम रही। सुबह से रात तक बाजारों में चहल-पहल बनी रही और लोगों ने घरों व प्रतिष्ठानों में लक्ष्मी पूजन किया।उपखंड मुख्यालय पर सदर बाजार, झझु चौराहा और अंबेडकर सर्किल पर मिठाई, दीपक और पटाखों की दुकानें सजी रहीं। ग्रामीण दिनभर घरेलू सामान की खरीदारी करते दिखे।