दमोह: बेलाताल तालाब को साफ़ व स्वच्छ बनाने के लिए जनसहयोग से स्वच्छता अभियान चलाया गया, लोगों ने की सराहना
Damoh, Damoh | Oct 9, 2025 दमोह बेलाताल तालाब में जन सहयोग से लगातार विगत 15 दिवसो से सफाई कार्य किया जा रहा हैं। इस सबंध में आज गुरुवार शाम 6 बजे सहायक संचालक मत्स्य सुरेन्द्र कुर्मी ने बताया तालाब में चारो तरफ से स्वच्छ किया गया हैं। उन्होंने दमोह वासियों से आग्रह करते हुए कहा तालाब को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करें। पॉलीथीन आदि तालाब में न फेंकने की अपील कर की है।