सहरसा स्टेडियम में सामाजिक कल्याण विभाग के दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा संचालित संबल योजना के तहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे जिलाधिकारी के अध्यक्षता में गठित टीम के अनुशंसा पर चयनित लाभुकों को संबल योजना का लाभ मिलता है। आज 53 दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित निःशुल्क रिक्शा वितरित किया गया है।