नैनवां: गोठड़ा में हुए धर्मांतरण मामले में हिंदू संगठनों ने देई कस्बे में उप तहसील के बाहर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
Nainwa, Bundi | Sep 17, 2025 देई धर्मांतरण करवाने वाले गिरोह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांगसर्व समाज द्वारा उप तहसील कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर उप तहसील में नायब तहसीलदार लीलाधर को दिया ज्ञापनधर्मांतरण को लेकर सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर किया प्रदर्शनबूंदी का गोठड़ा निवासी युवक के धर्मांतरण से जुड़े फुटेज के आधार पर जान शुरू कर दी है।