बेंगाबाद: फॉरवर्ड ब्लॉक संयोजक राजेश यादव ने पेसराटांड़ नदी पुल की जर्जर सड़क का निरीक्षण कर मरम्मत की मांग की
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के जिला संयोजक राजेश यादव ने बेंगाबाद छोटकी खरगडीहा मुख्य मार्ग पर पेसराटांड़ नदी के पुल पर अत्यंत जर्जर और गड्ढों में तब्दील हो चुकी सड़क का जायजा शनिवार को 2 बजे लिया।साथ ही इसके तत्काल मरम्मती की मांग की।