नगर: गरीब बच्चों की बीमारी के इलाज के लिए मदद की फोटो डालकर ठगी करने के मामले में दो साइबर ठग गिरफ्तार
नगर थाना अधिकारी लाखन सिंह द्वारा बताया गया कि जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान के तहत दो साइबर ठगो को गिरफ्तार किया ।ये साइबर ठग गरीब बच्चों की बीमारी के इलाज हेल्प करने हेतु फोटो डालते थे और आम लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी करते थे आरोपी जैद पुत्र इमरान निवासी गांव जगडका व साजिद पुत्र इशाक निवासी गांव बनेनी धोंखला के है निवासी।