अडकी: अड़की के विभिन्न गांवों में पुलिस द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया
अड़की थाना अंतर्गत ग्राम मोसँगा,इंदीपीढ़ी,जोजोहातु,बारूहातु,चिरूडीह,ऊपर कोटा निचे कोटा, जोजोहातु उच्च विद्यालय, बारिगाढा एवं कोटा उच्च विद्यालय के बच्चों के बीच तथा डोरेया बाजार मे अवैध अफीम की खेती नहीं करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।