चाईबासा से जुड़ी झोले में बच्चों को ले जाने की घटना को लेकर सामने आई खबरों पर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मामला जानकारी में आते ही संबंधित प्राधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। साथ ही सिविल सर्जन से पूरे प्रकरण पर विस्तृत और तथ्यात्मक रिपोर्ट तलब की गई है।