बड़ा मलेहरा: बड़ामलहरा में खाद के लिए मची मारामारी, विधायक राम सिया भारती ने संभाली कमान
खाद के लिए मची मारामारी, विधायक राम सिया भारती ने संभाली कमान बड़ा मलहरा में इन दिनों खाद के लिए किसानों की लंबी कतारें और अफरा-तफरी देखने को मिल रही है। एक-एक बोरी खाद के लिए किसान परेशान हैं, जबकि प्रशासन मौन बना हुआ है। हालात बिगड़ते देख क्षेत्रीय विधायक सुश्री राम सिया भारती ने हस्तक्षेप करते हुए थाने से अपने समक्ष पर्चियां बटवाईं और कृषि उपज मंडी में ख