लहरपुर: लहरपुर में हिंदू संगठन और भारतीय समाज सेवा संघ के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बुधवार को जिलाधिकारी को सम्बोधित उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन मे धान क्रय केंद्रों पर व्याप्त भ्रष्टाचार व किसानों से ₹300 प्रति कुंतल की अवैध वसूली का आरोप लगाकर उक्त धान क्रय केंद्रों की जांच कराए जाने की मांग की। ज्ञापन मे आरोप है कि, किसानों से धान न खरीद कर बिचौलियों द्वारा धान बाजार से खरीद कर सरकारी क्रय केंद्रों पर सांठ गांठ करके बिक्री की जा रही।