हिण्डोली: 5 लीटर अवैध कच्ची हथकड शराब के साथ आरोपी मनराम उर्फ मनीराम गिरफ्तार, 9 साल से 2 अलग-अलग प्रकरणों में फरार था
Hindoli, Bundi | Sep 14, 2025 जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा ने बताया की डाबी थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करते हुए 5 लीटर अवैध कच्ची हथकड़ शराब सहित आरोपी मनराम उर्फ मनीराम को गिरफ्तार किया गया तथा एक ओर कार्यवाही करते हुए 9 साल से भिन्न भिन्न प्रकरणों मे फरार स्थाई वारन्टी शाकिर को गिरफ्तार किया है।