सिरसा: जेसीडी विद्यापीठ में बच्ची के अपहरण की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने रोका, कार से गेट को मारी टक्कर, सीसीटीवी में कैद
Sirsa, Sirsa | Nov 7, 2025 JCD विद्यापीठ मे बच्ची का अपहरण कर भागने का प्रयास कर रहे अपहरण कर्ताओ ने कार से गेट को टक्कर मार दी घटना CCTVमे कैद हो गई है।बच्ची के ननिहाल पक्ष ने बताया उनकी बेटी की ससुराल पक्ष के लोगो ने हत्या कर दी थी।उन्होने आरोप लगाते हुए कहा बच्ची के पिता और ताऊ ने बच्ची का अपहरण करने की कोशिश की और जब JCDसुरक्षा कर्मियो ने उन्हे रोका तो उन्होने गेट को टक्कर मार दी।