दुधि: कंपोजिट विद्यालय हरहोरी में कार्यरत शिक्षामित्र की मौत, पशुओं को छोड़ने गए थे, जमीन पर बेसुध अवस्था में पाए गए
म्योरपुर विकासखंड के करकोरी निवासी शिक्षामित्र 58 वर्षीय राम नारायण की मौत हो गई। वह बबनडीहा ग्राम पंचायत के कंपोजिट विद्यालय हरहोरी में कार्यरत थे।परिजनों के अनुसार, मंगलवार सुबह करीब सात बजे राम नारायण मवेशियों को जंगल में छोड़कर वापस आ रहे थे, तभी वे बेहोश होकर गिर पड़े। काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने जंगल जाकर देखा।