डोमचांच: डोमचांच में तीन दिवसीय 65वां श्री परमहंस बाबा समाधि महापर्व 2025 का समापन
डोमचांच नगर क्षेत्र स्थित परमहंस बाबा धाम डोमचांच में तीन दिवसीय श्री परमहंस बाबा समाधि महापर्व 65 वाँ वर्ष 2025 का समापन सोमवार को 4 बजे हुआ। इस अवसर पर खिचड़ी, खीर, चोखा, पापड़ चटनी महाप्रसाद के के साथ समाधि पर्व का समापन किया गया। 65 वाँ श्री परमहंस बाबा समाधि महापर्व वर्ष 2025 में कोडरमा समेत गिरिडीह, झुमरी तिलैया, बरही, चतरा, धनबाद, हजारीबाग, बोकारो,