बिहार: सोहसराय थाना पुलिस ने छिंतौरी मामले में अतवलचक गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
Bihar, Nalanda | Dec 7, 2025 सोहसराय थानां की पुलिस ने छिंतौरी के मामले में थरथरी थानां क्षेत्र के अतवल चक गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अतवल चक गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद का पुत्र लड्डू कुमार उर्फ पीयूष कुमार है। सोहसाराय थानां के पुलिस कर्मी ने रविवार की दोपहर 2:30 बजे बताया की सोहसराय में छिंतौरी की घटना को अंजाम दिया था पुलिस द्वारा छापेमारी कर अतवल चक गांव स