बलथरी-सावनडिहरी पथ पर सतसा पुल के पास दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने एक शख्स से पांच लाख रुपये की छिनैती कर फरार हो गये. इस संबंध में पीड़ित ने कोचस थाना में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित सतसा गांव निवासी ओमप्रकाश साह ने बताया कि वह घर बनाने की उद्देश्य से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से पांच लाख रुपये की राशि निकाल कर ई-..