घोड़ाडोंगरी: केंद्रीय विद्यालय सारणी में बाल मेला, बच्चों के हुनर ने जीता दिल, बनाए एक से बढ़कर एक व्यंजन
सारणी के केंद्रीय विद्यालय में मंगलवार दोपहर 1 बजे बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया। इस बाल मेला कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, आत्मनिर्भरता और हुनर को मंच प्रदान करना था। मेले में छात्रों ने अपने-अपने समूहों के साथ स्टॉल लगाए और घर पर बनाए गए एक से बढ़कर एक व्यंजन प्रस्तुत किए।