रेवाड़ी: मंगल राम सर्वसम्मति से जाटव समाज, धारूहेड़ा की पचगई के मुखिया बने
Rewari, Rewari | Nov 9, 2025 धारूहेड़ा शहर के सोहना रोड स्थित अनुसूचित जाति चौपाल में जाटव समाज की धारूहेड़ा पचगई के मुखिया (चौधरी) के चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित हुई । जिसमें धारूहेड़ा पचगई के आठ गांव क्रमश धारूहेड़ा, हरी नगर, झिवाना, नंदरामपुर बास, रसगन, ततारपुर खालसा, गढ़ी व बोलनी के जाटव समाज के सैकडों लोगों ने भाग लिया।