बुहाना: ईश्कपुरा घाटी में वन विभाग की कार्रवाई, अवैध खनन में इस्तेमाल ट्रैक्टर और मशीनें की गईं जब्त
सिंघाना थाना क्षेत्र के ईश्कपुरा घाटी में वन विभाग ने अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई की है। मिली जानकारी के अनुसार खेतड़ी रेंजर पवन सिंह शेखावत के नेतृत्व में दबिश देकर टीम ने अरावली की पहाड़ियों में ब्लास्टिंग के लिए उपयोग हो रही एक ट्रैक्टर और कंप्रेसर मशीन जब्त की। जानकारी के अनुसार कार्रवाई की भनक लगते ही खनन माफिया मौके से फरार हो गए।