आज मंगलवार 2:00 बजे नवीन ने बताया कि उसने फ्लिपकार्ट, अमेजन व मीशो पर अपना रजिस्ट्रेशन कर अपना अकाउंट बनाया हुआ है। खाली समय में वह लकड़ी से छोटा मंदिर, लड्डू गोपाल का झूला, कीरिंग, पैन स्टैंड व की बॉक्स आदि बनाकर उनकी फोटो व वीडियो अपलोड कर बेचता है। ऐसे में उसकी हर माह 10 से 12 हजार की आमदनी भी हो जाती है जिससे परिवार की आर्थिक मदद हो जाती है।