कटघोरा: बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र के ग्राम कसरेगा गांव के एक बाड़ी में मिला नवजात शिशु, पुलिस जांच में जुटी
जिले के बांकीमोंगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कसरेगा में उस समय सनसनी फ़ैल गई जब एक झाड़ी में नवजात शिशु रोते दिखा। ग्राम पंचायत कसरेगा निवासी नरेन्द्र यादव के बड़ी में एक बच्चा रोने का आवाज आया, तभी आवाज सुन नरेन्द्र यादव के मॉं को लगा की कही कुत्ते ने बच्चा दिया होगा, जिसका आवाज़ आ रही है। लेकिन लगातार बच्चे कि रोने की आवाज आने लगी, तभी पास जाकर देखा तो नरेन