बैहर: मतदाता सूची पुनरीक्षण: बैहर विधानसभा 83% डिजिटलीकरण के साथ जिले में सबसे आगे, 73% कार्य पूर्ण
जिले में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रही है। 23 नवंबर 2025 की शाम लगभग 5 बजे तक जिले में कुल 13 लाख 70 हजार 312 मतदाताओं में से 09 लाख 87 हजार 500 गणना पत्रकों का डिजिटलाइजेशन पूरा कर लिया गया है, जो जिले की कुल प्रगति को 73 प्रतिशत पर ले जाता है। जिले में गणना पत्रकों के डिजिटलाइजेशन में बैहर विधानसभा उत्कृष्ट प्रद